Tuesday, January 31, 2017

फ़लसफ़े कुछ यूँ कि इश्तेहार लगते हैं........

------------------------------------------
फ़लसफ़े कुछ यूँ कि इश्तेहार लगते हैं ,
हर तरफ अब इश्क़ के बाजार लगते हैं ,

ज़ेब में एक फूटी हुई कौड़ी नहीं लेकिन ,
देखने वाले भी खरीदार लगते है ,

चुनावों का दौर भी कमाल का माहौल है ,
हर नेता गदागर जैसे लाचार लगते हैं ,

बेवकूफियां इतनी कि सुबह से शाम हो जाये ,
शूट-बूट में मगर ,समझदार लगते हैं ,

न मंजिल है न ठिकाना न राब्ता अपना ,
किसी उजड़े हुए शहर के हम घर-बार लगते हैं ,

दुश्मनी है नींद से, इसे आने नही देते ,
कि पलकें आँखों के पहरेदार लगते हैं ,

हर सजा मंजूर ,खौफ़ है किस बात का ,
कि हम सारी गलतियों के जिम्मेदार लगते हैं ,

दिल कहा मानो ,अपनी खबर तो दो ,
हम भी ‘मयंक’ अपने हैं ,तेरे यार लगते हैं ||
(मयंक आर्यन)